रेकी (Reiki)
एक स्पर्श चिकित्सा
(A Touch Therapy)
केवल हाथों के स्पर्श से स्वयं का और दूसरों का सफल उपचार कीजिए |
एक ऐसी विद्या , जिसे सीख कर हम अपने शारीरिक एव मानसिक रोगों से मुक्ति पा सकते है | हर मानव में छुपी हुई है आंतरिक शक्तिशाली , चमत्कारिक सूक्ष्म परामानसिक शक्तियाँ , जिन्हें पहचान कर , उनका उपयोग अपने हाथों द्वारा स्वयं पर अथवा संसार की किसी भी प्राणवान वास्तु , व्यक्ति , पेड़ – पौधे , जीव-जंतु पर स्पर्श कर नज़दीक व दूर बैठे हर सजीव प्राणी को रोग मुक्त कर सकते है तथा नवजीवन प्रदान कर सकते है |